Tuesday, September 23, 2014

HW 5

एक दिन मुझे स्विट्ज़रलैंड जाना है। जब से मै छोटी थी मेरे मम्मी और पापा मुझे हाईकिंग लेके जाते थे।  अब जब में बड़ी हो गयी हूँ में और मुश्किल ट्रेल कर सकती हूँ।  इसलिए मुझे स्विट्ज़रलैंड जाना है।  उधर इतने बड़े पहाड़ है और इतना सुन्दर लगेगा।  बहुत वक़्त लगेगा पर जब पहाड़ों के ऊपर हो गई तो कोई फरक नहीं पड़ता।  उसके बाद मुझे थाईलैंड जाना है. थाईलैंड की होटल्स बहुत सुन्दर होते है , पर उधर मेरे पसंद का कुछ खाना नहीं है। आखिर में मैं जमैका  जाना छथि हूँ क्यूंकि मुझे समुन्दर में केहलना आचा लगता है।  जमैका में मैं नारियल पानी पीना छथि हूँ। सबसे आखिर में मैं वापिस इंडिया जाना छथि हूँ।  मैं इंडिया में पेहधा हुई थी।  इस बार जब में जाऊँगी में मंदिरों के दर्शन करूंगी। मेरा परिवार वृंदावन में रहता है।  मेरे सरे भाई - बेहेन के साथ में राजस्थान,
पंजाब उत्तर प्रदेश और कोल्कता घूमना छथि हूँ. मेरे परिवार में सबको घूमने का शौक है।  मेरी मौसी की लड़की MTV रोडीज़ पर थी।  वोह पहाड़ों के ऊपर घूमती है।  बहुत मज़ा आएंगे जब में वापस इंडिया जाऊँगी।   ढाबे पर चाय और बटुरे खाने को मिलेंगे।  मुझे सिर्फ एक बात का अफ़सोस होग. काश मेरा कुंठा मेरे साथ आ सकता था!

No comments:

Post a Comment